PATNA : अब कहिए एटीएम कार्ड को बाय बाय क्योकि बहुत जल्द कुछ ऐसा आने वाला है जिससे आपको एटीएम कार्ड को अपने पास रखने की जरूरत बिलकुल नहीं होगी। तेजी से बदलते तकनीक ने इसे संभव बनाया है। लेकिन अब जल्द आप बिना डेबिट कार्ड के भी ATM मशीन से पैसे निकल सकेंगे। आप सोच रहे होंगे की की इसके लिए आपको किसी एप्लीकेशन की जरूरत होगी लेकिन नहीं इसमें भी आप गलत है क्योकि आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
जल्द ही आप QR कोड की मदद से ATM से पैसा निकाल सकेंगे। आपको जल्द एटीएम से कैश निकालने के लिए एटीएम नहीं बल्कि स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। है न ये खबर थोड़ी अलग , चलिए आपको बताते है इसकी पूरी कहानी। अब एटीएम मशीन पर जाकर आपको ‘इंस्टैंट मनी ट्रांसफर/Instant Money Transfer (आईएमटी/IMT)’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद मोबाइल नंबर और जेनरेट किए गए पिन डालकर पैसे निकाल सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल का कैमरा और UPI एनेबल्ड ऐप मददगार साबित होगा। आमतौर पर डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में 30 से 40 सेकेंड का समय लगता है लेकिन इस तकनीक से महज 10 सेकेंड में ही आपके पास पैसे आ जाएंगे। ये बात थोड़ी अलग जरूर है ल्र्किन काफी फायदा मिलने वाला इससे सभी को। जल्द से जल्द से सुविधा सबको दी जाएगी।
न बैंकों के एेप या इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम के जरिए इस सेवा का रजिस्ट्रेशन होता है। इस तकनीक से ग्राहक UPI का इस्तेमाल कर के आप पैसा निकाल सकते हैं। आप अगर चाहे तो 100, 200, 500 , 2000 के नोटों का चुनाव पहले ही कर सकते हैं। आप इस सुविधा के जरिए डिमांड ड्राफ्ट भी ले सकते हैं। यही इस तकनीक का खास बात यह है कि इस सुविधा को आपतक लाने के लिए बैंकों को अपने मौजूद ATM में बदलाव पर बड़ी रकम खर्च करने की जरुरत नहीं।
The post बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन के निकाल सकेंगे पैसा,बस करना होगा QR कोड स्कैन appeared first on Mai Bihari.
Latest posts by quaint media (see all)
- नीतीश सरकार का औद्योगिक कंपनियों को तोफा, कम दरों पर मिलेगा कर्ज - January 19, 2019
- हथकड़ी नहीं अब कॉपी-किताब, बेउर जेल के 500 कैदी लेंगें बैचलर और मास्टर्स की डिग्री - January 19, 2019
- एयरपोर्ट से गांधी मैदान के बीच चलेगी सिटी बस सेवा, पटनावासीयों को अब नहीं होगी परेशानी - January 19, 2019