PATNA : बिग बॉस 12 के प्रतिभागी क्रिकेटर श्रीसंत और सोमी खान पटना एयरपोर्ट पहुँच गए हैं। एयरपोर्ट पर इन दोनों प्रतिभागियों का जोरदार स्वागत किया गया। श्रीसंत और सोमी खान की एक झलक देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। श्रीसंत और सोमी खान ने यहाँ दीपक ठाकुर से मुलाक़ात की। इन प्रतिभागियों ने मिलने के बाद अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। देखते ही देखते फोटो लोगों के बीच में वायरल हो गई।
दीपक ठाकुर, क्रिकेटर श्रीसंथ और जयपुर की सोमी खान आज मुजफ्फरपुर शहर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बिग बॉस में तीसरे नंबर पर रहे दीपक ठाकुर ने कहा था कि गरीबी से संघर्ष करने वालों की वो आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा था कि जिस संघर्ष के बाद उन्होंने अपनी प्रतिभा को मुकाम तक पहुँचाया वैसा संघर्ष किसी और को नहीं करना पड़े, इसलिए वो गरीब प्रतिभाओं को अवसर दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि श्रीसंत एवं सोमी खान की मौजूदगी से शहर के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
कार्यक्रम के आयोजक बोबीस एंटरटेनमेंट के संस्थापक मृणाल किशोर सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम लक्ष्मी चौक स्थित एक विवाह भवन के प्रांगण में होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीते दिनों सोमी खान ने सोशल मीडिया से वीडियो के माध्यम से अपने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया था। जिस वीडियो को दीपक ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सोमी खान ने कहा, “हे दोस्तों, मैं सोमी हूं और 12 फरवरी को आ रही हूं अपने प्यारे से दोस्त दीपक ठाकुर से मिलने मुजफ्फरपुर। इसलिए मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करूंगी कि आप हमें इस दिन ज्वाइन करें। इस दिन बहुत सारी होगी मस्ती और धमाल होगा।”
वहीँ इस वीडियो को दीपक ठाकुर ने शेयर करते हुए लिखा था , “मुजफ्फरपुर हमारा घर है और हम यहां के दीपक ठाकुर, आइए 12 फरवरी को, बिहार के भारपुर में आपका स्वागत होगा सोमी खान, जय बिहार।” दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर में सोमी खान के साथ खूब हंसी-मजाक करते रहते थे, और ऐसा भी दिखाया गया था कि दीपक उन्हें लेकर सीरियस हैं। अब आगे ये देखना है कि ये रिश्ता किस मुकाम तक पहुँचता है ।
Latest posts by Lakhan (see all)
- शहीदों के परिवार की मदद के लिए शेखपुरा डीएम की शानदार पहल, धन जुटाने के लिए खोला अकाउंट - February 18, 2019
- नीतीश कुमार कमजोर वर्ग के सबसे बड़े हमदर्द, बाकी किसी और ने कुछ नहीं किया -आरसीपी सिंह - February 18, 2019
- अब गिरिराज सिंह ने साधा सिद्धू पर निशाना, कांग्रेस से कहा जल्द निष्कासित किया जाए - February 18, 2019