PATNA: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मधुबनी जिला को कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिले में 64.43 करोड़ रुपए की कोसी नहर परियोजना को सात योजनाओं की आधारशिला रखी।
सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि परियोजना से कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा राज्य सरकार कमला तटबंध को मजबूत बनाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि यह भविष्य में क्षतिग्रस्त न हो और बाढ़ का दीर्घकालिक हल निकले। वहीं सीएन नीतीश कुमार ने कहा कि आइआइटी रूड़की तटबंध को मजबूत करने पर एक अध्ययन भी करेगाजो जो अगले वर्ष मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इस रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू कराया जाएगा।
बता दें जब बिहार में बाढ़ आई तो उस दौरान कमला तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था। परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने से पहले कुमार ने पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, पश्चिमी कोसी और कमला तटबंधों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन- हरियाली अभियान यात्रा की भी बात की। उन्होंने कहा कि ये योजना भी जल्द ही शुरू करेंगे।
झारखंड: स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सुशील मोदी का नाम नहीं किया गया शामिल तो RJD ने कसा तंज
Latest posts by Lakhan (see all)
- तेज प्रताप ने दिखाया नया लुक, लोग बोले-कव्वाल लग रहे हो - December 11, 2019
- ज़िन्दगी की जंग हार गयी उन्नाव की दुराचार पीड़िता - December 7, 2019
- हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई नज़ीर है, पूरे देश के बलात्कार के आरोपियों के लिए यही सज़ा मुकर्रर हो - December 6, 2019