PATNA : बिहार में अपराधी अब बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। आए दिन लूट-ह’त्याओं की खबरें सामने आ रही हैं। अपराधियों में क़ानून का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है। बेगूसराय से अपराधियों की गो’लीबारी का मामला सामने आया है। जहाँ बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आरजेडी नेता पर गो’लियों से हमला कर दिया। ये घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के लतराही के पास की है। जहाँ अपराधियों ने वीरपुर पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता को गो’ली मा’रकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया और आरजेडी नेता रामकृपाल महतो अपने घर से मोटरसाइकिल पर बेटी को बैठाकर इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने के लिए के लिए स्कूल ले जा रहे थे। इसी दौरान पहले से ही हमले की तैयारी करके आए अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे। तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने लतराही के पास रामकृपाल को घेर लिया और उनके सीने में दो गो’लियां दाग दी। जिससे रामकृपाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में राम कृपाल महतो को जल्द ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। परिवारवालों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात करने में जुट गई है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बिहार में पिछले कुछ महीनों से अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्षी दल भी नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
अभी हल ही में अपराध को लेकर डीजेपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने अपने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अपराधी भागते नजर आने चाहिए और पुलिस दौड़ते नजर आनी चाहिए। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जो भी माफियाओं के साथ रहेंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। मैं दिन-रात कभी भी कहीं भी किसी भी थाने में औचक निरीक्षण कर सकता हूं। मुझे अभी पहले अपनी टीम को ठीक करना है। बहुत से पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ रोजाना शिकायतें मिल रही है, मैं उन्हें नहीं छोडूंगा।
Latest posts by Lakhan (see all)
- नीतीश कुमार कमजोर वर्ग के सबसे बड़े हमदर्द, बाकी किसी और ने कुछ नहीं किया -आरसीपी सिंह - February 18, 2019
- अब गिरिराज सिंह ने साधा सिद्धू पर निशाना, कांग्रेस से कहा जल्द निष्कासित किया जाए - February 18, 2019
- महागठबंधन में उभर रहा नया फॉर्मूला,RJD को 20 तो कांग्रेस को मिल सकती हैं 12 सीटें - February 18, 2019