PATNA : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड आधा हिन्दुस्तान नहीं देख पायेगा। केबल ऑपरेटर्स के एक प्रमुख संगठन ने 26 जनवरी की सुबह से ट्राई द्वारा 1 फरवरी से लागू होने वाले नए नियमों के खिलाफ हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। केबल ऑपरेटर्स के संगठन हिन्द केबल ऑपरेटर्स वेलफेयर फाउंडेशन ने कहा है कि हम ट्राई के फैसले के विरोध में 26 जनवरी की सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान टीवी पर प्रसारण बंद रहेगा।
केबल ऑपरेटर्स का कहना है कि ट्राई के नए नियम से केबल ऑपरेटर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। दर्शकों को हमारी वजह से परेशानी होगी लेकिन हम क्या कर सकते हैं क्योंकि इस फैसले की वजह से हमें परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डीटीएच और केबल सेवाओं के लिए लागू किए गए नए नियम लागू करने की तारीख को और आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है। 1 फरवरी से ट्राई नए नियम लागू कर रहा है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को अपने चैनल और स्पेशल पैक सिलेक्ट करने होंगे।
ट्राई ने कहा कि उपभोक्ता को उसकी मर्जी का चैनल उपलब्ध कराए जाने को लेकर काम अच्छी तरह से चल रहा है। करीब 40 फीसदी उपभोक्ताओं ने अपने विकल्पों का चयन भी कर लिया है। बाकी बचे उपभोक्ता भी जल्द ही अपने सहूलियत के हिसाब से पैक चुन लेंगे। ट्राई ने उपभोक्ताओं के अपनी पसंद के चैनलों के पैक और उनकी मूल्यों के बारे में जानकारी देने के लिए एक वेब ऐप्लिकेशन लॉन्च की है। इसमें सभी पेड, फ्री टू एयर, स्टैंडर्ड और एचडी चैनलों की सूची दी गई है। इनका मूल्य भी दिया गया है। ट्राई ने कहा कि इस ऐप्लिकेशन की मदद से ग्राहकों को चैनल चुनने में मदद मिलेगी।