Live Bihar Desk: प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने आईएएस सेंथिल कुमार की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है। सेंथिल कुमार फिलहाल श्रम संसाधन विभाग में निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण के पद पर हैं। पटना और तमिलनाडु स्थित संपत्तियों ने ईडी ने जब्त किया है। इनकी कीमत करीब 2.51 करोड़ है।
एक दशक पहले पटना नगर आयुक्त रहने के दौरान सेंथिल कुमार घोटाले में फंसे थे।तब निगरानी ब्यूरो ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले में ईडी ने जांच शुरु की थी। बिहार कैडर के आईएएस तमिलनाडु के निवासी है।
ई़डी सूत्रों के मुताबिक सेंथिल कुमार जब मुंगेर के डीएम थे तब वो एक ठेकेदार के संपर्क में आए। मुंगेर के डीएम और पटना नगर निगम आयुक्त के पद पर रहते उन्होंने काफी कमाई की थी। इस दौरान सेंथिल के भाई के अय्यपन भी बिहार में काफी सक्रिय थे। काली कमाई को ठेकेदार के पास भेजा जाता और उसके जरिये अय्यपन के पास पहुंचते थे। अय्यन ने पटना में चेन्नई कैफे और सुधा सुपर मार्केट के नाम पर धंधा भी शुरु किया था।