Patna: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राहगीरों ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। जहां भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में कंपनी में 10 करोड़ के सोने की लूट के बाद लुटेरों ने जिस बैग में इसे रखा था। वो बैग फट गया था। इसके बाद कुछ सोना सड़क पर गिर गया था। जिससे राहगीरों ने उठा कर पुलिस को लौटा दिया।
दरसल पुलिस जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी मनोज कुमार ने मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जिन राहगीरों को लूट के बाद भागने के दौरान लुटेरों के बैग से गिरा हुआ सोना प्राप्त हुआ है। वो उसे अविलंब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा दें और ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दें। एसएसपी के इस अपील का असर दिखाई देने लगा। एक व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी और जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष उपस्थित हो कर दो पैकेट सोना सौंप दिया है। उसने पहचान गुप्त रखने की बात कही है।
तो वहीं इस मामले में एसएसपी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के लोग ईमानदार भी है और जिम्मेदार। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बचा हुआ तकरीबन 25 तोला सोना रिकवर कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में सदर थाना के भगवानपुर चौक स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी में 10 करोड़ के सोने की लूट के बाद लुटेरों ने जिस बैग में इसे रखा था। वो बैग फट गया था। इसके बाद कुछ सोना सड़क पर गिर गया था। सोने के गिरे पैकेटों को राहगीरों ने उठा लिया था। अब इसे पुलिस की अपील के बाद राहगीर लौटा रहे हैं।
Vishal Jha
Latest posts by Vishal Jha (see all)
- बिहार में शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च - February 17, 2019
- बिहार के बेगूसराय से कन्हैया होंगे उम्मीदवार, महागठबंधन में उपेक्षा के बाद वामदलों ने ठोकी ताल - February 17, 2019
- बिहार के 340 में से 107 बीएड कॉलेजों ने नहीं दिया है AFFILIATION के कागजात - February 17, 2019