PATNA: भोजपुरी की प्रसिद्ध सिंगर देवी के समस्तीपुर में प्रशासन द्वारा किये गए दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। गायिका देवी ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया है।
गायिका देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे कार्यक्रम को जिस तरह से प्रशासन ने अश्लील बताकर बंद करा दिया वह किसी भी तरीके से जायज नहीं है। उन्होंने कहा जिस तरह से प्रशासन ने कार्रवाई बहुत गलत है।
बता दें समस्तीपुर में गायिका देवी के कार्यक्रम को प्रशासन ने ये कहकर बंद करा दिया कि वज अश्लील है। जिस पर देवी ने कहा कि वह तो खुद अश्लीलता के खिलाफ एक मुहिम चला रही हैं। प्रशासन की कार्रवाई से देवी काफी नाराज हैं।
अभी हाल फिलहाल में देवी अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई थीं। उस समय उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। बताया कि उन्होंने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। बाद में विवाद पर देवी ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट लिखकर बात को स्पष्ट भी किया।
उन्होंने स्पष्ट लिखा कि मुस्लिम युवक से शादी की खबर बिलकुल गलत है। देवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
IIT, IIM, JNU कॉलेज की फीस इतनी बढ़ा दो जिससे गरीब का बच्चा वही कर पाए जो उसके बाप ने किया- RJD
Latest posts by Lakhan (see all)
- तेज प्रताप ने दिखाया नया लुक, लोग बोले-कव्वाल लग रहे हो - December 11, 2019
- ज़िन्दगी की जंग हार गयी उन्नाव की दुराचार पीड़िता - December 7, 2019
- हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई नज़ीर है, पूरे देश के बलात्कार के आरोपियों के लिए यही सज़ा मुकर्रर हो - December 6, 2019