PATNA: राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दिनभर में 50 झूठ बोलते हैं और दूसरों को सच बोलने की नसीहत देते हैं। वे झूठ को सच और सच को झूठ बनाने वाली फैक्टरी RSS के प्रोडक्ट हैं।
शिवानंद तिवारी ने कहा जब नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर बाहर आ गए थे तब उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी चारा घोटाले का पैसा खाए हैं। शिवानंद तिवारी ने कहा कि 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार ने कहा था कि यह चुनाव बीफ खाने और गौ-रक्षा करने वालों के बीच का है। इस तरह की बात करने वाले सुशील कुमार मोदी सच की नसीहत देते हैं। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड 2015 में राष्ट्रीय जनता दल से अपना गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ हो गया। जबतक नीतीश कुमार, राजद के साथ थे तबतक भाजपा नेता सुशील मोदी उनके खिलाफ बोलते थे लेकिन अब पक्षधर बनने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सदन में उपस्थित नहीं होकर सदन की अवमानना किये हैं तो इसकी शिकायत करे। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव सदन में उपस्थित नहीं हुए। 28 जून से बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो चुका है, जो 26 जुलाई तक चलेगा। आज सत्र का तीसरा दिन है, जिसमें नीतीश कुमार सहित एनडीए विपक्ष के तमाम नेता मौजूद रहे। इसी दौरान नीतीश कुमार ने चमकी बुखार पर दुख जताते हुए सरकार के अन्य सभी प्रयासों से सदन और विपक्ष के नेताओं को अवगत कराया। हालांकि कल विपक्ष सदन से वॉक-आउट कर गये और लगातार नीतीश कुमार की सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के खि’लाफ नारेबाजी और वि’रोध-प्रदर्शन करते रहे हैं।
B Kumar
Post Graduate in Hindi Journalism from Indian Institute of Mass Communication (IIMC)
Latest posts by B Kumar (see all)
- पु’लिस की लापारवाही से दुमका में तीन कांवरियों की मौ’त, सीएम रघुवरदास ने जताया दुख - July 25, 2019
- तेजप्रताप यादव का CM नीतीश पर फूटा गुस्सा,कहा-बिहार सरकार बहरी, गूंगी, अंधी हो गयी है - July 24, 2019
- चौकीदारों ने सरकार के खिलाफ छेड़ा आंदोलन,वसूली करवाने वाली पु’लिस के अधीन काम करने से किया इंकार - July 24, 2019