PATNA: देश का नाम विश्व में रोशन करने वाले बिहार के महान गणितज्ञ डॉ.वशिष्ठ नारायण सिंह का गुरूवार सुबह निधन हो गया। वशिष्ठ नारायण सिंह को सदी के महान गणितज्ञों की सूचि में रखा जाता है। वशिष्ठ नारायण सिंह ने नासा में तक अपनी सेवाएं दीं। उनका एक ऐसा किस्सा जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
जब कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने अपनी बेटी की शादी का प्रस्ताव वशिष्ठ नारायण सिंह को दिया था। ये उस वक्त की बात है जब वशिष्ठ बाबू कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी की पढाई कर रहे थे।
नेतरहाट के स्कूल में वशिष्ठ नारायण सिंह के गणित शिक्षक रहे पांडे जी ने इस किस्से को लेकर बताया कि डॉक्टर जॉन केली का वशिष्ठ नारायण के जीवन में बहुत महत्त्व रहा। डॉक्टर जॉन केली ही उन्हें अमेरिका ले गए। इतना ही नहीं वशिष्ठ की गाइड के तौर पर पीएचडी भी पूरा करवाई। डॉक्टर जॉन केली अपनी बेटी की शादी वशिष्ठ से कराना चाहते थे। लेकिन, वशिष्ठ ने मना कर दिया। वशिष्ठ नारायण के पिता ने पहले ही कह दिया था कि उनकी शादी उनके समाज और उनके राज्य से ही होगी।
महान गणितज्ञ के किस्से: जब कॉलेज में वशिष्ठ बाबू ने अपनी प्रतिभा का लोहा खुद मनवाया
Latest posts by Lakhan (see all)
- तेज प्रताप ने दिखाया नया लुक, लोग बोले-कव्वाल लग रहे हो - December 11, 2019
- ज़िन्दगी की जंग हार गयी उन्नाव की दुराचार पीड़िता - December 7, 2019
- हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई नज़ीर है, पूरे देश के बलात्कार के आरोपियों के लिए यही सज़ा मुकर्रर हो - December 6, 2019